Yogini Ekadashi 2025: योगिनी एकादशी 21 जून को,

Yogini Ekadashi
0 minute read

योगिनी एकादशी इस बार 21 को या 22 जून को मनेगी लिए जानते हैं

इस बार योगिनी एकादशी 21 जून को मनाया जाएगा वैदिक पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास में कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को योगिनी एकादशी मनाया जाता है इस व्रत को करने से सुख समृद्धि में वृद्धि होती है एवं भगवान विष्णु के चरणों में प्रेम होता है

हमारे वैदिक पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि जो इस बार 21 जून को सुबह 7:18 पर शुरू होगी तथा इस व्रत का समापन 22 जून को सुबह 4:27 पर होगा एकादशी व्रत का पारायण द्वादशी तिथि पर करना चाहिए व्रत पारण करने का समय इस बार दोपहर 1:45 से 4:35 तक रहेगा योगिनी एकादशी में दान का बड़ा महत्व है

ऐसे में योगिनी एकादशी को भगवान विष्णु का पूजा करके ब्राह्मणों को एवं गरीबों को अन्य धन कपड़े आदि का दान करना चाहिए जिससे साधक को धन की प्राप्ति होती है तथा जीवन में सुख संपन्निता की वृद्धि हो

For All Latest Updates