तरुण मां सुखानी द्वारा निर्देशित हास्य फिल्म हाउसफुल की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है इस फिल्म की घोषणा 30 जून 2023 को अक्षय कुमार द्वारा की गई थी यह फिल्म पहले दीपावली 2024 को प्रदर्शित होने के लिए निर्धारित थी किंतु बाद में इसे 6 जून 2025 को सिनेमाघर के लिए प्रदर्शित किया गया
Review of housefull 5:
बहुत दिन बाद भारतीय सिनेमा घर में हास्य मूवी आई है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है हाउसफुल 5 अक्षय कुमार की नवी सबसे बड़ी हिट बन गई है जिसने राउडी राठौर को पीछे छोड़ दिया है यह अक्षय कुमार की नवमी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म के रूप में अपनी जगह बना चुकी है



