योगिनी एकादशी इस बार 21 को या 22 जून को मनेगी लिए जानते हैं
इस बार योगिनी एकादशी 21 जून को मनाया जाएगा वैदिक पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास में कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को योगिनी एकादशी मनाया जाता है इस व्रत को करने से सुख समृद्धि में वृद्धि होती है एवं भगवान विष्णु के चरणों में प्रेम होता है
हमारे वैदिक पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि जो इस बार 21 जून को सुबह 7:18 पर शुरू होगी तथा इस व्रत का समापन 22 जून को सुबह 4:27 पर होगा एकादशी व्रत का पारायण द्वादशी तिथि पर करना चाहिए व्रत पारण करने का समय इस बार दोपहर 1:45 से 4:35 तक रहेगा योगिनी एकादशी में दान का बड़ा महत्व है
ऐसे में योगिनी एकादशी को भगवान विष्णु का पूजा करके ब्राह्मणों को एवं गरीबों को अन्य धन कपड़े आदि का दान करना चाहिए जिससे साधक को धन की प्राप्ति होती है तथा जीवन में सुख संपन्निता की वृद्धि हो



